जानिए कैसे आप घर बैठे कर ChatGPT से कमा सकते हैं हजारों रुपए

ChatGPT, कम समय में काफी तेजी से पॉपुलर हो गया है|  OpenAI का टेक्स्ट बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल  ChatGPT, के लॉन्च होने के 5 दिनों के अंदर ही 10 लाख यूज़र हो गए| ये एक तरह का चैटबोट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है, और इसका मतलब है Chat Generative Pre-Trained Transformer|   दुनियाभर के लोग इससे अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे हैं, और इसी कड़ी में इससे ये भी पूछा गया, ‘2023 में ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं’

इस पर मॉडल ने 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया जिससे 2023 में ChatGPT का इस्तेमाल करते पैसे कमा सकते हैं-

1)ChatGPT मॉडल का इस्तेमाल करके चैटबॉट एप्लिकेशन बनाकर और उन एप्लिकेशन को बिज़नेस या किसी को बेच कर या लाइसेंस देकर कमाई की जा सकती है| इन चैटबॉट्स का इस्तेमाल ग्राहक कस्टमर सर्विस, वर्चुअल असिस्टेंट या दूसरे कार्यों के लिए किया जा सकता है|

2) ChatGPT मॉडल को अपने प्रोजेक्ट या प्रोडक्ट में इंटीग्रेट करने में दूसरों की मदद करने के लिए कंसल्ट या डेवलपमेंट सर्विस देने पर भी कमाई की जा सकती है|

3)ChatGPT मॉडल के टास्क की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ट्रेंनिंग डेटा को क्रिएट और सेल (Sell) कर सकते हैं|

4) सोशल मीडिया, ब्लॉग या वेबसाइट के लिए यूनीक और एंगेजिंग कंटेंट जेनरेट करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके और विज्ञापन या स्पॉनसर्ड पोस्ट के ज़रिए से उस कंटेंट को मॉनिटाइज़ (कमाई) कर सकते हैं|

5)ChatGPT का इस्तेमाल करके ऑटोमेटेड ट्रेंडिंग या इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बना सकते हैं और फिर ट्रेडिंग और कंसल्टिंग के ज़रिए कमाई कर सकते हैं|

6) कस्टमर सर्विस, वर्चुअल असिस्टेंट, या दूसरे कामों के लिए एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बनाना जहां यूज़र्स ChatGPT के  चैटबॉट एक्सेस के लिए भुगतान करते हैं|

7) भाषा मॉडल-ए-ए-सर्विस (LMaaS) की पेशकश करना जहां बिज़नेस आपके चैटजीपीटी मॉडल का इस्तेमाल विशिष्ट कार्यों जैसे कि भाषा अनुवाद, पाठ सारांश, और अधिक के लिए भुगतान करते हैं|

About Post Author