KNEWS DESK – एप्पल ने अपने नए iphone 15 को लॉन्च कर दिया है| साथ ही पुराने फोन्स की कीमत भी गिरा दी है| इस बार कंपनी ने फोन को यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है| अगर आप आईफोन 15 सीरीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो फोन के साथ यूज होने वाली तीन एसेसरीज के बारे में जान लें|
iPhone 15 एसेसरीज
एप्पल ने iphone 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च कर दिया था| कंपनी ने iphone 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू कर दी है| और इसकी डिलीवरी 22 सितंबर से इंडिया में शुरू होगी| वहीं एप्पल ने इस बार iphone15 में बड़ा बदलाव करते हुए लाइटनिंग केबल को हटाकर यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है|आप iphone15 सीरीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके साथ यूज होने वाली तीन एसेसरीज के बारे में जान लें| जो आपको कम बजट में iphone 15 के साथ बेहतरीन सपोर्ट देगी| इन तीनों ही एसेसरीज की प्राइस 1000 रुपये से कम है|
Stuffcool Flow PD20W चार्जर
कंपनी कभी भी iphone के साथ चार्जर नहीं देता है| इस वजह से यूजर्स को iphone के साथ अलग से चार्जर केबल और अडेप्टर खरीदना पड़ता है, जिनकी कीमत 1900 रुपये और 2900 रुपये होती है| ऐसे में आपको अगर iphone चार्ज करना है तो 4800 रुपये खर्च करने होंगे| वहीं अगर आप Stuffcool Flow PD20W खरीदते हैं तो ये केवल आपको 799 रुपये में मिल जाएगा| जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है|
USB-C to 3.5mm Headphone Jack Adapter
अगर आप 3.5 mm वाला ईयरफोन या हेडफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से USB-C to 3.5mm Headphone Jack Adapter खरीद सकते हैं| इसके जरिए आप हेडफोन को अपने iphone के साथ कनेक्ट कर सकते हैं| एपल की साइट पर इसका प्राइस मात्र 900 रुपये है|
Spigen Essential Wireless Charger
iPhone को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए एपल 4,500 रुपये वाला MagSafe Charger खरीदने की जरूरत नहीं है| इसकी बजाय आप Spigen का Essential Wireless Charger खरीद सकते हैं| इसकी कीमत मात्र 949 रुपये है| इसमें आपको एक चार्जिंग पैड और केबल मिलती है| केबल में USB Type A to USB Type C और USB Type C to a USB Type C ऑप्शन मिल जाएगा|