4 सितंबर से हो शुरू होगी Tata Nexon Facelift की बुकिंग, जानिये कार के एडवांस फीचर्स

KNEWS DESK – tata ने हाल ही में अपनी नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बारे में जानकारी साझा की थी| कार की कीमतों का खुलासा 14 सितंबर को किया जाएगा। कंपनी नेक्सॉन फेसलिफ्ट की बुकिंग 4 सितम्बर से बुकिंग शुरू कर देगी | अगर आप टाटा की नेक्सॉन फेसलिफ्ट को खरीदना चाहते हैं | आज हम आपको इस कार के बेहतरीन और एडवांस फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं|

 

वेरिएंट और फीचर्स

नेक्सॉन के केबिन को नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड लेआउट के साथ पूरी तर से नया लुक दिया गया है, जिसमें तीन कलर दिखेंगे। उपरी लेयर को ब्लैक कलर से डिजाइन किया गया है। जबकि अन्य पार्ट में आप ग्रे कलर को देख सकते हैं। डैशबोर्ड के निचले आधे हिस्से में सॉफ्ट टच मटेरियल है, जो इंडिगो शेड में तैयार किया गया है। कर्व पर देखे गए दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को प्रोडक्शन-स्पेक नेक्सॉन में बनाया गया है, जिससे इस अपडेटेड गाड़ी और खास हो जाती है।

डिजाइन

स्मार्ट, स्मार्ट+, प्योर, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस वेरिएंट में उपलब्ध, नेक्सॉन फीचर्स के मामले में बेहतरीन है। स्टीयरिंग व्हील के सामने एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है, जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम का आकार भी बढ़ गया है और अब इसका आकार 10.25 इंच है। एयरकॉन पैनल एक टच बेस्ड यूनिट और सेंटर कंसोल में एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी है। अन्य एडवांस फीचर्स में कार आपके वेंटिलेटेड सीट ड्राइव और पैसेंजर की एडजस्टबल सीटे हैं।

इंजन

120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगा जो अब चार गियरबॉक्स – एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड AMT और एक 7 के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, 115hp, 160Nm, 1.5-लीटर डीजल को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

 

 

About Post Author