KNEWS DESK – आजकल स्पैम कॉल और एसएमएस ने लाखों यूज़र्स को परेशान कर दिया है। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी है, लेकिन फिर भी साइबर अपराधी इनका इस्तेमाल करते हुए स्पैम कॉल्स और मैसेज भेजते रहते हैं। इनका एक उदाहरण रोबोकॉल टेक्नोलॉजी है, जो दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अब, जियो (Jio) ने इन स्पैम कॉल्स और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसे उपयोग करके आप इन परेशानियों से राहत पा सकते हैं।
स्पैम कॉल और एसएमएस ब्लॉक करने का तरीका
बता दें कि अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको स्पैम कॉल्स और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। आप MyJio ऐप के जरिए आसानी से इन अनचाहे कॉल्स और मैसेज को रोक सकते हैं। हालांकि, यह सेवा ब्रांड्स द्वारा भेजे जाने वाले महत्वपूर्ण मैसेज जैसे OTP और अपडेट्स को ब्लॉक नहीं करती, लेकिन स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए खास विकल्प प्रदान करती है। आप चाहें तो सभी स्पैम कॉल्स और एसएमएस को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं, या फिर केवल कुछ कॉल्स के लिए ब्लॉकिंग का विकल्प चुन सकते हैं।
DND (Do Not Disturb) सर्विस को ऑन करें
जियो नेटवर्क पर स्पैम कॉल्स और एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहला कदम है, Do Not Disturb (DND) सर्विस को ऑन करना। ध्यान रखें कि DND सर्विस को सक्रिय करने के बाद कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल्स भी ब्लॉक हो सकती हैं। लेकिन यह बहुत ही प्रभावी तरीका है, खासकर जब आप उन कॉल्स और मैसेजेस से छुटकारा पाना चाहते हैं जो आपके लिए जरूरी नहीं होते।
DND सर्विस को कस्टमाइज करना भी बहुत आसान है। इसमें आप ब्लॉक की जाने वाली कॉल्स और मैसेज की कैटेगरी चुन सकते हैं, जैसे:
- बैंकिंग
- रियल एस्टेट
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
- पर्यटन
- अन्य
हालांकि, यदि आप फुल ब्लॉक ऑप्शन का चयन करते हैं, तो भी आप अपने सर्विस प्रोवाइडर और सरकारी एजेंसियों से जुड़े कॉल्स और एसएमएस प्राप्त करते रहेंगे।
DND सर्विस को सेटअप करने का तरीका
- सबसे पहले MyJio ऐप को ओपन करें।
- फिर, More Options पर जाएं।
- अब, Do Not Disturb ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Full Block और Promotional Communication Blocking को ऑन करें।
- इसके बाद, अपनी जरूरत के अनुसार इसे कस्टमाइज करें।