KNEWS DESK- Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट Apple Event 2025 के दौरान आखिरकार AirPods Pro 3 को लॉन्च कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद आए इस नए ट्रू वायरलेस हेडसेट ने अपने शानदार फीचर्स और तकनीकी खूबियों से सबका ध्यान खींच लिया है।
कंपनी ने दावा किया है कि नए AirPods Pro 3 न केवल पिछले मॉडल यानी AirPods Pro 2 से “दोगुना बेहतर Active Noise Cancellation (ANC)” ऑफर करते हैं, बल्कि चार गुना ज़्यादा प्रभावशाली नॉइस फिल्टरिंग के साथ आते हैं।
इस बार Apple ने AirPods Pro 3 में एक अनोखा और बहुप्रतीक्षित फीचर जोड़ा है – Live Translation। आप किसी भी भाषा में बातचीत करें, यह ईयरबड्स उसे आपकी भाषा में रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि जब दोनों व्यक्ति AirPods Pro 3 का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब यह फीचर और भी सटीक व प्रभावी तरीके से काम करेगा।
इसके साथ ही, इन बड्स में Apple Intelligence का सपोर्ट भी है जो यूजर एक्सपीरियंस को और अधिक पर्सनल और स्मार्ट बनाता है।
AirPods Pro 3 में सबसे बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड है – नई जनरेशन का PPG (Photoplethysmography) हार्ट रेट सेंसर।
यह सेंसर आपके ब्लड फ्लो में लाइट अब्जॉर्प्शन को मापकर हार्ट रेट को मॉनिटर करता है।
Apple का कहना है कि यह सेंसर एयरपॉड्स के गायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, GPS और ऑन-डिवाइस AI के साथ मिलकर, हार्ट रेट, कैलोरी बर्न और आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है।
इसके अलावा, iPhone के Fitness App में नया “Workout Buddy” फीचर भी शामिल किया गया है जो Apple Intelligence की मदद से आपकी हेल्थ हिस्ट्री और वर्कआउट डेटा को ट्रैक करता है।
AirPods Pro 3 को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP57 रेटिंग दी गई है। यानी ये ईयरबड्स अब और भी ज्यादा रग्ड हैं और आपको बारिश, पसीने या धूल में भी बेफिक्र इस्तेमाल की सुविधा देते हैं।
Apple का दावा है कि Active Noise Cancellation (ANC) के साथ AirPods Pro 3 आपको 8 घंटे तक का बैकअप देंगे। वहीं Transparency Mode + Hearing Aid Support के साथ यह बैकअप बढ़कर 10 घंटे तक हो सकता है।
भारत में AirPods Pro 3 की कीमत ₹25,900 रखी गई है। इनकी शिपिंग 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी और Apple की वेबसाइट व चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।