KNEWS DESK – अमेजन सेल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे| सेल में सभी अपनी ज़रूरत की चीज़े अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स में खरीदते हैं| अब ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल डेट वाले बैनर को अपडेट कर दिया गया है| जिससे सेल डेट सामने आ गयी है| अगर आप नया फोन, टीवी, एसी या फिर घर के लिए कोई भी नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन सेल अगले महीने की 8 तारीख से शुरू होने वाली है|
75 फीसदी तक की छूट
अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को मोबाइल एंड एक्ससेरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी, इसके अलावा 840 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई और 60 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर दिए जाएंगे|लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट और हेडफोन में भी सेल के दौरान भारी डिस्काउंट मिलेगा , Laptops पर 40 हजार तक की छूट, हेडफोन्स पर 75 फीसदी तक की छूट और टैबलेट पर 60 फीसदी तक की छूट ऑफर की जाएगी|Smart LED TV और होम अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट का फायदा मिलेगा, फ्रिज खरीदते वक्त पुराना एक्सचेंज करने पर 17 हजार तक का डिस्काउंट, टीवी खरीदते वक्त 10 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, वॉशिंग मशीन पर 55 फीसदी तक की छूट और टीवी खरीदने पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा|Alexa डिवाइस की खरीदी पर 50 फीसदी तक की छूट, फायर टीवी पर 55 प्रतिशत तक और किंडल डिवाइस को 20 फीसदी तक सस्ते में खरीदा जा सकेगा|
एक्स्ट्रा बचत
Amazon Sale 2023 के दौरान खरीदारी करते वक्त अगर आप SBI बैंक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट करते हैं तो 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट रिसीव कर सकते हैं|