KNEWS DESK- देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने बिना किसी घोषणा के 121 रुपए और 181 रुपए वाले दो लोकप्रिय प्लान बंद कर दिए हैं। कम कीमत में 30 दिन की वैलिडिटी और शानदार बेनिफिट्स देने वाले इन प्लान्स को अचानक हटाए जाने से यूजर्स नाराज़ हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिना कीमत बढ़ाए टेलीकॉम कंपनियां इसी तरह छिपा Tariff Hike कर रही हैं।

Airtel 121 रुपये प्लान: क्या मिलता था?
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के साथ: 8 GB डेटा, 6 GB बेस डेटा, Airtel Thanks ऐप से रिचार्ज पर 2 GB एक्स्ट्रा। 30 दिन की वैलिडिटी कम कीमत में अतिरिक्त डेटा पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन था।
Airtel 181 रुपये प्लान: मिलते थे ये फायदे
30 दिन की वैलिडिटी, 15 GB हाई स्पीड डेटा, Airtel Xstream Play Premium का फ्री एक्सेस (30 दिन) कई ओटीटी कंटेंट बेनिफिट्स इस प्लान के बंद होने से ओटीटी पसंद करने वाले ग्राहकों को बड़ा नुकसान हुआ है।
अब एयरटेल के पास बचे सिर्फ ये 4 प्लान (30 दिन वैलिडिटी वाले)
Airtel के पोर्टफोलियो में अब 30 दिन की वैलिडिटी वाले केवल चार डेटा पैक मौजूद हैं:
₹100 प्लान
- 6 GB डेटा
- 30 दिन वैलिडिटी
- 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस
₹161 प्लान
- 12 GB डेटा
- 30 दिन वैलिडिटी
- हाई-डेटा जरूरत वाले यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प
₹195 प्लान
- 12 GB डेटा
- 1 महीने के लिए Disney+ Hotstar का बेनिफिट
₹361 प्लान
- 50 GB हाई स्पीड डेटा
- 30 दिन वैलिडिटी
- भारी डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट
Airtel द्वारा 121 और 181 रुपए वाले प्लान हटाने से कम कीमत में डेटा और ओटीटी का बेहतरीन विकल्प खत्म हो गया है। अब ग्राहकों को 30 दिन वाले केवल चार ही डेटा पैक में से चुनना होगा, जो पहले जितने किफायती नहीं हैं। टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती कीमतों के बीच यह बदलाव यूजर्स पर सीधा आर्थिक बोझ बढ़ाता है।