KNEWS DESK- भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) को लेकर बड़ी बात कही है| उन्होंने इसे बड़े काम की तकनीक बताया है और कहा कि यह फोटो बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे भी ज्यादा यूजफुल है|हाल ही में अमेरिका बेस्ड Duke University के रिसर्चर ने एक New AI डेवलप किया है| यह AI मॉडल कैंसर डेवलप होने से करीब 5 साल पहले कैंसर को बता देगा| ये रिसर्चर ने दावा किया है| सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है|
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
दरअसल, एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अगर यह एक्युरेट साबित होता है तो हमारे लिए यह बहुत काम का साबित होगा| यह फोटो बनाने से कई गुना ज्यादा यूजफुल हो जाएगी| आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी राय दी है| उन्होंने अपने इस पोस्ट में साइंस न्यूज के पोस्ट को रिपोस्ट किया है|
बता दें कि आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट शेयर की थी| यह फोटो उनकी हमशक्ल थी और एआई से जनरेट किया गया था| तब उन्होंने कहा था कि ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है|