AI वरदान या अभिशाप? Grok से बन रही महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए कड़े सवाल

KNEWS DESK- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जहां एक ओर तकनीकी क्रांति का वरदान माना जा रहा है, वहीं इसका एक डरावना और खतरनाक चेहरा भी सामने आ रहा है। AI का गलत इस्तेमाल न सिर्फ नैतिकता पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर ऐसा ही एक ट्रेंड सामने आया है, जिसने सभी को चिंतित कर दिया है।

दरअसल, X पर Grok AI का इस्तेमाल कर कुछ लोग महिलाओं की आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें तैयार कर रहे हैं। यह ट्रेंड महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उनकी निजता का खुला उल्लंघन है।

AI से प्राइवेसी पर खतरा, तस्वीरें हो रहीं हथियार

AI के दुरुपयोग ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर हमारी तस्वीरें कितनी सुरक्षित हैं? टेक्नोलॉजी, जो सुविधा के लिए बनी थी, अब धीरे-धीरे ऐसा हथियार बनती जा रही है जिससे किसी की भी छवि को आसानी से बदनाम किया जा सकता है।

फेक अकाउंट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं और Grok AI को ऐसे प्रॉम्प्ट दिए जा रहे हैं, जिससे तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदला जा सके। इससे न केवल मानसिक उत्पीड़न बढ़ रहा है, बल्कि महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।

प्रियंका चतुर्वेदी का सरकार को पत्र, जताई गहरी चिंता

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने AI टूल्स के जरिए महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने और फैलाने को महिलाओं की प्राइवेसी का खुला उल्लंघन बताया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा कि सोशल मीडिया, खासकर X पर एक नया और खतरनाक ट्रेंड सामने आया है, जिसमें Grok AI फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरुष फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और ऐसे प्रॉम्प्ट दे रहे हैं, जिससे तस्वीरों में उनके कपड़े कम दिखें।

सिर्फ तस्वीरें पोस्ट करने तक सीमित नहीं है मामला

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह मामला सिर्फ फेक अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट करने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है जो खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत और AI का गंभीर दुरुपयोग बताया।

सख्त कार्रवाई की मांग, AI में सुरक्षा उपाय जरूरी

https://x.com/priyankac19/status/2006979351217324527

प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI टूल्स में मजबूत सेफ्टी गार्डरेल्स लागू करने का आग्रह किया है।

उन्होंने साफ कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उसके फायदों का स्वागत करता है, लेकिन महिलाओं को टारगेट करने वाले अपमानजनक कंटेंट के प्रसार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि AI जितना उपयोगी है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। अगर उस पर समय रहते कानूनी और तकनीकी नियंत्रण न लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *