वॉट्सऐप दुनियाभर में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों-रिश्तेदारों से बातचीत करना हो, ग्रुप वीडियो कॉल करना हो या फिर जरूरी फोटो-वीडियो या डॉक्यूमेंट शेयर करना हो, तो वॉट्सऐप को ही याद किया जाता है. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जो वॉट्सऐप यूज ना करता हो। दिनभर में वॉट्सऐप पर हजारों मैसेज आते हैं, ऐसे में कई बार जरूरी चैट्स या मैसेज नीचे चले जाते हैं, जिन्हें चैट लिस्ट स्क्रॉल करके ढूंढना पड़ता है, आपने भी इस समस्या का सामना जरूर किया होगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपके जरूरी चैट्स हमेशा टॉप पर रहें, तो आज हम आपको एक सिंपल ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी जरूरी चैट हमेशा टॉप पर दिखती रहेंगी, और आपको ढूंढने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
करिए ये काम
दरअसल, वॉट्सऐप चैट पिन करने की सुविधा देता है। किसी भी चैट को पिन करने के लिए बस इसे प्रेस करके रखें और ऊपर दिखाई दे रहे (Pin) के ऑप्शन कर टैप करें। जब भी आप किसी चैट को पिन करते हैं, तो वह तुरंत अन्य सभी चैट के ऊपर दिखाई देने लगती है।
WhatsApp पर चैट को ऐसे करें अनपिन:
- अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
- यदि आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं, तो पिन की गई चैट को प्रेस करके रखें, फिर चैट को अनपिन करें पर टैप करें।
- यदि आप एक आईफोन यूजर हैं, तो पिन की गई चैट पर दाईं ओर स्वाइप करें, फिर अनपिन करें पर टैप करें।