Oneplus आज लॉन्च करेगा अपना 5 कैमरों वाला फोन Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज भारतीय बाजार में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है| इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है|आप फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे| कंपनी फोन को आज शाम 7:30 बजे लॉन्च करेगी| Oneplus Open के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है|

 

कीमत 

लॉन्च से पहले Oneplus Open की कीमत और स्पेक्स लीक्स हो चुके हैं| अनुमान है कि भारत में वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है| फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी|

Oneplus Open के स्पेसिफिकेशन

Oneplus Open में  7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी| स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा| मोबाइल फोन में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी| फोल्डेबल फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है| इस मोबाइल फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा|

Galaxy S23 को देगा टक्कर

Oneplus Open में आपको 5 कैमरा मिलेंगे| वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है| फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा कंपनी दे सकती है| स्मार्टफोन को कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है| वनप्लस ओपन भारत में ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर में लॉन्च हो सकता है|

यह भी पढ़ें – सैमसंग ने Samsung Galaxy A05s फोन किया लॉन्च, मिलेगी 6GB रैम और 5000mAh की पावरफुल बैटरी

About Post Author