KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी lava ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Lava O1 लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने फोन को कई फीचर्स के साथ पेश किया है| आपको फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं|
कीमत और उपलब्धता
Lava O1 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,299 रुपये में मिलेगा। उपलब्धता की बात करें तो ग्राहक इस फोन को Amazon Great Indian Festival sale से खरीद पाएंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Lava UniSoC T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali G57 GPU दिया गया है। इसमें 4GB RAM (+ 3GB एक्सटेंड RAM) और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की लंबाई 163.7, चौड़ाई 75.3, मोटाई 9.3mm और वजन 199 ग्राम है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Lava O1 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। यह फोन 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है।