तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने महिला पत्रकार से कहा- ‘यहां आइए और मेरे बगल में बैठिए’, इस मुद्दे पर अब बढ़ा विवाद

KNEWS DESK- तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई एक बार फिर विवादों के कटघरे में खड़े हो गए हैं| अब उन्होंने एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिससे उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है| दरअसल, उस पत्रकार ने अन्नामलाई से बीजेपी को लेकर कुछ ऐसा पूछा जिससे वो नाराज हो गए और उन्होंने उस सवाल पर बहुत ही विवादित प्रतिक्रिया दी| हालांकि इस पर विवाद ज्यादा बढ़ने पर बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी राय साझा की|

आपको बता दें कि एक महिला पत्रकार ने अन्नामलाई से पूछा कि अगर वह बीजेपी के तमिलनाडु अध्यक्ष नहीं रहते हैं, तो क्या वह पार्टी के साथ बने रहेंगे? ये सवाल सुनकर अन्नामलाई भड़क उठे और उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि उसे उनके पास आकर बैठना चाहिए, ताकि टीवी पर जो कोई भी उन्हें देख रहा है, उसे ये मालूम चल सके कि इस सवाल को किसने पूछा है| वह लगातार महिला रिपोर्टर से अपने पास आकर बैठने को कहते रहे|

अन्नामलाई ने कहा कि यहां आइए और मेरे बगल में बैठिए| लोगों को टीवी के जरिए देखने का मौका मिलना चाहिए कि मुझसे ये सवाल किसने पूछा है| सवाल पूछने का एक तरीका होता है| 8 करोड़ लोगों को ये मालूम होना चाहिए कि आखिर ये शानदार सवाल किसने पूछा है| बीजेपी नेता ने लगातार महिला रिपोर्टर से अपने बगल में आकर कैमरे के सामने बैठने की कही लेकिन महिला के सहयोगी रिपोर्टर्स उसका बचाव करते रहे|

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मैं फुल-टाइम नेता नहीं हूं| एक किसान होना मेरी पहचान है, उसके बाद मैं नेता हूं और फिर मैं बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं| अन्नामलाई की इस हरकत पर बाकी के पत्रकारों ने नाराजगी जताई और इसका विरोध किया| फिर अन्नामलाई कहने लगे कि वह तो बस रिपोर्टर को ठीक ढंग से सवाल पूछने को कह रहे थे| बीजेपी नेता ने कहा, मैं तो नेक इरादे से आपकी बहन को सलाह दे रहा था|

कोयंबटूर प्रेस क्लब ने अन्नामलाई की निंदा करते हुए कहा, पत्रकारिता पर नैतिकता का उपदेश देने की कोशिश करने से पहले अन्नामलाई को एक नेता होने की नैतिकता सीखनी चाहिए और सम्मानपूर्वक बर्ताव करना चाहिए| पत्रकारिता नागरिकों और सार्वजनिक जीवन में मौजूद लोगों के बीच एक सेतु के रूप में खड़ी है| कांग्रेस ने भी अन्नामलाई की इस हरकत का विरोध किया है| तमिलनाडु कांग्रेस महासचिव लक्ष्मी रामाचंद्रन ने कहा- मैंने किसी में इस तरह का अहंकार नहीं देखा है|

 

About Post Author