तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष EVKS एलंगोवन का 75 साल की उम्र में हुआ निधन, सीएम स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK, तमिलनाडु से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन की मृत्यु हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही सीएम स्टालिन उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Former Tamil Nadu Congress President Evks Elangovan Passed Away In Chennai  - Amar Ujala Hindi News Live - Evks Elangovan:तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व  अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का अस्पताल में निधन ...

आज शनिवार को चेन्नई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. वी. के. एस एलंगोवन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने उन्हें उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। स्टालिन के साथ उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, समर्थक और तमिलनाडु के विभिन्न दलों के नेता भी थे। तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष रहे एलंगोवन का शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उम्र से जु़ड़ी बीमारियों की वजह से निधन हो गया। तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थगई ने एलंगोवन के निधन को बड़ी क्षति करार दिया। सेल्वापेरुन्थगई ने कहा, ‘‘वे एक मुखर व्यक्ति थे और उनका निधन उनके परिवार , कांग्रेस पार्टी और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’ वहीं एमडीएमके प्रमुख वाइको ने एलंगोवन के निधन को “कांग्रेस पार्टी और पूरे तमिलनाडु के लिए बड़ी क्षति” बताया।

बता दें कि इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विधायक एलंगोवन एक महीने से ज्यादा वक्त से बीमार थे और उन्हें 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं एलंगोवन का पार्थिव शरीर नंदंबक्कम के पास मनापक्कम में उनके निवास पर रखा गया है ताकि आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। उनका अंतिम संस्कार रविवार को शाम करीब चार बजे मुगलिवक्कम में किया जाएगा।

About Post Author