चेन्नई के ऑन्कोलॉजिस्ट पर चाकू से हुए हमले के बाद पूरे तमिलनाडु में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

KNEWS DESK, चेन्नई के ऑन्कोलॉजिस्ट पर चाकू से हमले के बाद तमिलनाडु में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते प्रदर्शन करते हुए डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की।

सरकारी अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को चाकू मारने वाला कौन है और इसकी वजह क्या है? - BBC News हिंदी

कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक युवक ने बुधवार सुबह डॉक्टर को सात बार चाकू से मारा था। युवक ने डॉक्टर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसकी कैंसर पीड़ित मां के लिए गलत दवा लिखी थी। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में डॉक्टरों ने एक सरकारी अस्पताल में ऑन्कोलॉजिस्ट पर हुए हमले की निंदा करते हुए गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की। गुस्साए डॉक्टरों ने विलुप्पुरम, तिरुवल्लूर और तिरुनेलवेली में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बताया कि सरकार ने गुरुवार से मरीजों की चिकित्सा आवश्यकताओं की तात्कालिकता के आधार पर ट्राइएज टैग की शुरुआत की है। जिसमें मरीजों के तीमारदारों का अस्थायी पहचान पत्र दिया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.