रिंकू सिंह से आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल का वजन 9 किलो घटा

sports desk, गुजरात ने मंगलवार को मुंबई  को मात देकर सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और इस बार भी पिछले साल के चैम्पियंस की लय काफ़ी अच्छी है। लेकिन इस बार गुजरात के लिए चिंता का विषय बन रहे है तेज़ गेंदबाज यश दयाल

Hardik Pandya is the best captain of IPL 2022 - Rediff Cricket

बता दें कि यश दयाल मंगलवार को मैच में नहीं उतरे थे। इससे पहले भी उन्हें मौका नहीं मिला था। मैच के बाद हार्दिक पंड्या से यश दयाल को लेकर सवाल किया गया था। गुजरात के कप्तान ने जवाब देते हुए बताया कि यश बीते 10 दिनों से काफी बीमार हैं। उन्होंने कहा, ”केकेआर के खिलाफ मैच के बाद से ही यश बीमार है। 10 दिन में उसका आठ से नौ किलो वजन घट गया है लेकिन वह काफी मेहनत कर रहा है। जल्‍द ही उसकी वापसी होगी।”

Yash Dayal Goes Ill Loose Weight After KKR Match Last Over 5 Sixes In A Row  Gujarat Titans Hardik Pandya | Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद  7-8

दरअसल यश दयाल ने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले ने उनकी पूरी लय बिगाड़ दी। उस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को 29 रन की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को गेंद थमाई थी। ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी|

About Post Author