छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में हुआ बड़ा खुलासा…40 किलो आईईडी का हुआ था इस्तेमाल

KNEWS DESK, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बस्तर में अब तक की सबसे बड़ी घटना को अंजाम दिया है| जहां जवानों से भरा पिकअप वैन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस घटना में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि वाहन चालक की भी मौत हो गई है| सूत्रों के अनुसार इस घटना को अंजाम तब दिया गया जब जवानों की एक टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी|

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फिर नक्सली हमला - Two CISF jawan among 5 killed  in Naxal attack in Dantewada - India AajTak

नक्सलियों ने अरनपुर के मार्ग में पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था| जवानों का पिकअप वाहन जब वहाँ से गुजरी तब नक्सलियो ने  आईईडी ब्लास्ट किया |ये विस्फोट इतना ख़तरनाक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए| बताया जा रहा है कि “नक्सलियों ने करीब 40 से 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया था|” यही नहीं इस  ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की थी|”

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

इसके बाद मौके पर डीआरजी की एक और टीम को भी भेज दिया| जहां नक्सलियों और डीआरजी के टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई| दावा किया जा रहा है कि “इस मुठभेड़ में नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है|”

इस घटना में शहीद होने वाले जवानो के नाम भी सामने आ गए है-

1.प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, 2. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती 3. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 901 संतोष तामो, 4. नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, 5. नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, 6. नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी, 7. नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, 8. गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, 9. गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, 10. गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी (निजी वाहन चालक), 11. धनीराम यादव

About Post Author