World Cup 2023: भारत का 9वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट

KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए टॉस हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ये टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस विश्व कप में 10 मैच खेले और सभी जीते। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में 8 मैच जीते हैं।

भारत का 9वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट

48वें ओवर में 226 के स्कोर पर भारत ने 9वां विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्टेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।

भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 223 रन, जानिए लेटेस्ट अपडेट