KNEWS DESK- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार बने हुए हैं। हालांकि फाइनल की शुरुआत में नीरज को अपनी लय पाने में थोड़ी मुश्किलें हुईं, लेकिन मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर, भारत के ही युवा थ्रोअर सचिन यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने पहले थ्रो में 83.65 मीटर और दूसरे थ्रो में 84.03 मीटर दूर भाला फेंका। शुरुआती थ्रो के बाद वह छठे स्थान पर हैं, लेकिन उनके पास अभी तीन और प्रयास बाकी हैं। नीरज अपनी फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं और पिछली बार की तरह वह अंतिम थ्रो में बड़ा कमाल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि नीरज ने 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराया था।
नीरज के अलावा भारत के एक और थ्रोअर सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। सचिन ने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर दूर भाला फेंककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। हालांकि उनका दूसरा थ्रो फाउल हो गया, लेकिन पहले थ्रो ने उन्हें टॉप थ्री में पहुंचा दिया है।
सचिन का यह प्रदर्शन भारतीय जैवलिन में नई उम्मीदें जगा रहा है और वह आने वाले वर्षों में नीरज का मजबूत उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं।
पाकिस्तान के जैवलिन स्टार अरशद नदीम ने पहले थ्रो में 82.73 मीटर दूर भाला फेंका। अभी तक उनका प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन वह भी खतरनाक वापसी करने की क्षमता रखते हैं। पिछली बार भी वह सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा में आए थे।
फिलहाल टॉप पोजिशन पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.38 मीटर दूर भाला फेंका है। वह अभी गोल्ड मेडल के सबसे करीब नजर आ रहे हैं, लेकिन मुकाबले में अभी कई मोड़ आने बाकी हैं।
अगर नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो वह लगातार दो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के चुनिंदा थ्रोअर में शामिल हो जाएंगे। उनकी निगाहें अब न सिर्फ गोल्ड पर हैं, बल्कि 90 मीटर क्लब में शामिल होने की भी हैं।
क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड?
नीरज चोपड़ा: वर्ल्ड चैंपियन (2023), ओलंपिक गोल्ड (2021), एशियन गेम्स गोल्ड (2018)
अरशद नदीम: वर्ल्ड सिल्वर (2023), कॉमनवेल्थ गोल्ड (2022)
एंडरसन पीटर्स: वर्ल्ड चैंपियन (2019), लगातार टॉप पर बने हुए