महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में  भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया… कौन जीतेगा खिताब ?

स्पोर्ट्स, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को  ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला केपटाउन में शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब की 7 वीं बार फाइनल मैच खेलने जा रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 5 बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है. 

महिला टी20 विश्न कप का फाइनल मुकाबला आज (26 फरवरी) को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. फाइनल मैच केपडाउन में खेला जाएगा.ह मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बेहद खास होने वाला है.

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. यानी साफ है कि यदि अफ्रीकी टीम चैम्पियन बनती है, तो यह महिला और पुरुष दोनों ही टीमों में उसका पहला वर्ल्ड कप खिताब होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप सीजन में एक भी मैच हारी नहीं है. साथ ही कंगारू टीम ने लगातार 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही हारी है. मगर अब 7वें फाइनल में वह खिताब जीतने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप सीजन में एक भी मैच हारी नहीं है. साथ ही कंगारू टीम ने लगातार 7वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही हारी है. मगर अब 7वें फाइनल में वह खिताब जीतने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी.