शंकर की तूफानी पारी की मदद से गुजरात ने कोलकाता को दिया 205 रनों का विशाल लक्ष्य

स्पोर्ट्स, आईपीएल के 16 वे सीजन का 13 वा मैच गुजरात और कोलकाता के बीच अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करनी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या के बाहर होनी के वजह से गुजरात की कमान रशीद के हाथ में है।

गुजरात के बल्लेबाजों ने पहले बल्लबाजी करते हुए कोलकाता की टीम को ….. रन का टारगेट दिया है। गुजरात की तरफ से ओपनिंग जोड़ी शाहा  और गिल ने पहले विकेट के केवल 33 रनों की साझेदारी की। फिर पारी संभालने आए सुदर्शन जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 67 रनों की  एक बड़ी पार्टनरशिप की। 11 वा ओवर करने आए सुनील नारायण  ने 4 गेंद में शुभमन गिल 39 रनों पर चलता किया। जिसके बाद बैटिंग करने मैदान पर उतरे अभिनव मनोहर जो केवल मात्र 16 रनों पर सुयांश शर्मा का शिकार हो गए।

सुदर्शन और विजय शंकर ने खेली शानदार पारी

गुजरात की तरफ से सबसे अच्छी पारी सुदर्शन के तरफ से खेली गई । इन्होंने 37 गेंदों पर 53 रनों की बढ़िया पारी खेली। मैच के 18 वे ओवर में विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी को रफ्तार देते हुए मात्रा 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। आखिरी ओवर में शंकर ने लगातार तीन सिक्स लगा कर टीम को 204 के विशाल स्कोर तक ले गए। शंकर ने मात्रा 24 गेंदों में 63 रनों की  शानदार पारी खेली।

About Post Author