गौतम गंभीर ने क्यों रोका ऋषभ पंत की बैटिंग? इंग्लैंड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस कैंप में बड़ा घटनाक्रम

KNEWS DESK-  इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। इस बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस कैंप से एक बड़ा और दिलचस्प अपडेट सामने आया है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान बीच में ही रोक दिया।

ऐसा आमतौर पर नहीं होता, खासकर गंभीर जैसे कोच के साथ, जो खिलाड़ियों की तैयारी में अनावश्यक दखल नहीं देते। लेकिन इस बार उन्होंने पंत की बल्लेबाजी को बीच में टोकते हुए उन्हें आराम करने के लिए कहा। सवाल यह है कि आखिर क्यों?

बेकनहैम में चल रहे प्रैक्टिस कैंप के दौरान रविवार को ऋषभ पंत ने नेट्स में लंबा सेशन किया। उन्होंने पहले थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी शुरू की और फिर कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों का सामना किया। इसके बाद पंत ने तेज गेंदबाजों — जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभ्यास किया।

पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उनका फुटवर्क भी तेज था। लेकिन इसी दौरान एक बाउंसर उनके बाएं हाथ पर जा लगी। हालांकि यह चोट गंभीर नहीं थी, मगर कोच गौतम गंभीर ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने पंत के पास जाकर कुछ मिनट तक बातचीत की और फिर उनसे बैटिंग रोकने को कहा।

टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गंभीर का यह फैसला पूरी तरह एहतियातन था। इंग्लैंड दौरे से पहले पंत टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं और हाल ही में वह एक बड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।

टीम डॉक्टर की देखरेख में पंत के हाथ पर आइस पैक लगाया गया और थोड़ी देर के लिए पट्टी बांधी गई। करीब एक घंटे तक पंत आराम करते रहे। बाद में उन्होंने खुद कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

गौतम गंभीर और ऋषभ पंत के बीच बातचीत में गंभीर ने संभवतः पंत को उनकी फिटनेस का ख्याल रखने और खुद को ओवरलोड न करने की सलाह दी। पंत की फॉर्म और फिटनेस दोनों भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में निर्णायक साबित हो सकते हैं।

गंभीर का यह कदम बताता है कि वे सिर्फ कोच नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार लीडर की भूमिका निभा रहे हैं जो खिलाड़ियों की सेहत और मानसिक स्थिति पर बराबर ध्यान दे रहे हैं।

पिछले इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने कमाल की पारियां खेली थीं। खासकर ओवल टेस्ट में उनकी शतकीय पारी ने भारत को ऐतिहासिक बढ़त दिलाई थी। अब, जब भारत फिर से इंग्लैंड से भिड़ने जा रहा है, पंत की वापसी को लेकर काफी उम्मीदें हैं। वह इस बार टीम के उपकप्तान भी हैं और जिम्मेदारियों की सूची लंबी है।

ये भी पढ़ें-  अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 10 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड