KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा 30 अप्रैल 2025 को 38 साल के हो गए हैं। इस बार उनका जन्मदिन पहले से कहीं ज्यादा खास रहा, क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने बेटे अहान के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। यह बर्थडे रोहित के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि अब उनका परिवार 3 से 4 का हो चुका है। बेटे अहान का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ था, और अब रोहित अपने ‘लाडले’ के साथ इस अनमोल दिन को मना रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट चर्चा में आ गई। दरअसल, युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में “हैप्पी बर्थडे भाई” लिखा, जिससे कई लोगों को लगा कि यह पोस्ट रोहित शर्मा के लिए है और शायद वैभव ही ‘लाडला’ हैं, जिनके साथ रोहित बर्थडे मना रहे हैं। लेकिन ये अनुमान गलत साबित हुआ।
असल में वैभव सूर्यवंशी की यह बधाई उनकी अंडर-19 टीम के साथी खिलाड़ी अभिज्ञान कुंडू के लिए थी, जिनका भी जन्मदिन 30 अप्रैल को ही होता है। अभिज्ञान मुंबई क्रिकेट से जुड़े हैं और वैभव के अच्छे दोस्त भी हैं। वैभव ने अभिज्ञान के 17वें जन्मदिन पर उन्हें “हैप्पी बर्थडे भाई” कहकर बधाई दी थी, न कि रोहित शर्मा को।

रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। वहीं, वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए हालिया मुकाबले में शानदार शतक लगाकर सुर्खियों में हैं। इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं और क्रिकेट के भविष्य के एक बड़े सितारे के तौर पर उभर रहे हैं।
रोहित शर्मा का यह 38वां जन्मदिन सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और फैंस के लिए भी बेहद खास रहा — क्योंकि इस बार उन्होंने अपने बेटे अहान के साथ मिलकर जश्न मनाया, जो उनके जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है।
ये भी पढ़ें- गर्मियों में रोज सुबह खाली पेट नारियल पानी पीने से मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे, जानिए