विराट कोहली के संन्यास पर अडिग रहने से BCCI की चिंताएं बढ़ीं, इंग्लैंड दौरे से पहले असमंजस गहराया

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर अपने फैसले पर अब तक कोई बदलाव नहीं किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अपने रिटायरमेंट को लेकर पूरी तरह अडिग हैं, और बीसीसीआई (BCCI) तथा चयनकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद वे अपना निर्णय वापस लेने को तैयार नहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली को बीसीसीआई की ओर से यह अपील भेजी गई थी कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, खासकर ऐसे वक्त में जब कप्तान रोहित शर्मा पहले ही रिटायर हो चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एक अहम टेस्ट सीरीज सामने है।

चयनकर्ताओं ने विराट को यह भी समझाया कि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अनुभवहीन है और इंग्लैंड जैसी कठिन विदेशी सरजमीं पर उनके अनुभव की सख्त जरूरत होगी। बावजूद इसके, ऐसा लगता है कि विराट कोहली अपने निर्णय पर अटल हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं। कोहली का टेस्ट करियर प्रभावशाली रहा है। साल 2020 से पहले उन्होंने 141 पारियों में 7202 रन बनाए थे, औसत था 54.97 और शतकों की संख्या 27।
लेकिन 2020 के बाद से उनका प्रदर्शन गिरा है-

  • 69 पारियों में सिर्फ 2028 रन

  • औसत: 30.72

  • केवल 3 शतक

ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि खराब फॉर्म और निरंतर आलोचना से कोहली मानसिक रूप से थक चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए “इशारों-इशारों” में मजबूर किया गया। उन्हें पहले ही संकेत मिल चुका था कि इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में उनकी जगह नहीं बनती। इस विवाद ने कोहली के संन्यास के फैसले पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं — क्या यह स्वेच्छा से लिया गया फैसला है, या परिस्थितियों ने उन्हें मजबूर किया?

ये भी पढ़ें-  सचिन पायलट ने सीजफायर पर अमेरिका की भूमिका पर जताई हैरानी, 1994 में सर्वसम्मत रूप से पास संसद प्रस्ताव को दोहराने की मांग की