KNEWS DESK- देश की टॉप रेस्टलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से पहले शानदार कामयाबी मिली है| उन्होंने बीते शनिवार को मैड्रिड में हुए स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है|
दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने फाइनल में मारिया तिउमेरेकोवा को 10-5 से हराकर गोल्ड मेडल जीता| बुधवार को अंतिम समय में शेंगेन वीजा मिलने के बाद विनेश फोगाट ने बिना परेशानी के तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली| 29 साल की एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकीं विनेश फोगाट ने सबसे पहले पैन अमेरिकी चैंपियन क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन को 12-4 से हराया|
क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ जीत दर्ज की| सेमीफाइनल में विनेश ने कनाडा की एक और खिलाड़ी केटी डचैक को 9-4 से हराया| आपको बता दें कि स्पेन में ट्रेनिंग के दौरान टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से पहले 20 दिन तक फ्रांस में ट्रेनिंग लेंगी|