पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट ने हासिल की बड़ी कामयाबी, स्पेन ग्रां प्री में जीता गोल्ड मेडल

KNEWS DESK- देश की टॉप रेस्टलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से पहले शानदार कामयाबी मिली है| उन्होंने बीते शनिवार को मैड्रिड में हुए स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है|

दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने फाइनल में मारिया तिउमेरेकोवा को 10-5 से हराकर गोल्ड मेडल जीता| बुधवार को अंतिम समय में शेंगेन वीजा मिलने के बाद विनेश फोगाट ने बिना परेशानी के तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली| 29 साल की एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकीं विनेश फोगाट ने सबसे पहले पैन अमेरिकी चैंपियन क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन को 12-4 से हराया|

Wrestling Trials Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट समेत 6 पहलवानों के लिए खुशखबरी... अब पेरिस ओलंपिक में मचाएंगे धूम - WFI exempts Olympic quota winners from trials Indian Wrestling Federation ...

क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ जीत दर्ज की| सेमीफाइनल में विनेश ने कनाडा की एक और खिलाड़ी केटी डचैक को 9-4 से हराया| आपको बता दें कि स्पेन में ट्रेनिंग के दौरान टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से पहले 20 दिन तक फ्रांस में ट्रेनिंग लेंगी|

About Post Author