KNEWS DESK… US ओपन 2023 के फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को राजीव राम (अमेरिका) और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है. 43 साल के बोपन्ना पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. दो बार के चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और आखिर में जीत हासिल करने में सफल हो गए. इस जीत के साथ ही राजीव राम और जो सैलिसबरी की जोड़ी ने लगातार तीसरी बार US ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफलता पाई.
दरअसल आपको बता दें कि रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन सेमीफाइनल में इन दो खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था. सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुये अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया था. बोपन्ना अपने कैरियर में दूसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए थे. छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस साल विंबलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया था.
🎾💔 Tough fight at the US Open 2023! Rohan Bopanna and Matt Ebden gave it their all but came up as the Men's Doubles runners-up.
👏🏻 Their journey was remarkable, and they've made their mark in the tournament.
📷 Getty • #RohanBopanna #MatthewEbden #USOpen #USOpen2023… pic.twitter.com/OKdOMwfLBa
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 8, 2023