Tokyo Olympics : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने Tokyo Olympics में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. सिंधु ने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने ये पदक की चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया, पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहेले ये पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था. आप को बता दे की पीवी सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खासा दिक्कत नहीं हुई और महज 52 में ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. टक्यो ओंलपिक में भारत का ये तीसरा पदक है, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वर्ग भार में पहेला मेडल जीता. वही बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो बेस्ट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जाकर भारत के लिए मेंडल पक्का कर चुकी है
दबाव बहुत था : सिंधु
Tokyo Olympics में कांस्य पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा की टोक्यों ओलपिक का अभियान कठिन था