KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए खेल रहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था लेकिन उनकी सिल्वर मेडल के लिए डाली गई अर्जी पर फैसला आना अभी बाकी था जिसको CSA ने खारिज कर दिया है। वहीं बजरंग पूनिया ने खारिज की गई अपील पर नाराजगी जताई है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मुकाबला खेलने से चंद घंटो पहले तय मानकों से 50 किग्रा वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिस्कोलिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद विनेश की तरफ से 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में सिल्वर मेडल के लिए अर्जी डाली गई थी। लेकिन CSA ने दायर याचिका को खारिज कर दिया। वहीं अब उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा।
बता दें कि फैसला आने के बाद अब भारत की ओर से कुश्ती के लिए खेलने वाले रेसलर बजरंग पूनिया मामले एक्स पर पोस्ट करते हुए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि,” माना पदक छीना गया तुम्हारा, इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में। विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान, रूस्तम ए हिंद विनेश फोगाट आप देश की कोहिनूर हैं। पूरे विश्व में विनेश फोगाट विनेश फोगाट हो रहा है, जिनको मेडल चाहिए खरीद लेना 15-15 रुपये में।” वहीं बजरंग पुनिया में अपने इस पोस्ट के जरिए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है।