KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है और वह बहुप्रतीक्षित फाइनल में पहुंच गई है। आरसीबी ने पहले क्वालिफायर में पंजाब को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। खास बात यह रही कि टीम ने यह मुकाबला सिर्फ 10 ओवरों में जीत लिया – जो आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
आरसीबी ने इससे पहले तीन बार – 2009, 2011 और 2016 – आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
-
2009 में डेक्कन चार्जर्स
-
2011 में चेन्नई सुपर किंग्स
-
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद
हर बार बेंगलुरु फैंस का दिल टूटा। लेकिन इस बार माहौल अलग है, आत्मविश्वास बुलंद है और आंकड़े भी साथ खड़े हैं।
RCB की जीत को और खास बनाता है एक रोचक ट्रेंड – 2018 से लेकर 2024 तक, हर वह टीम जिसने पहला क्वालिफायर जीता, वही बाद में आईपीएल चैंपियन भी बनी।
इतना ही नहीं, 2011 से अब तक (जब से प्लेऑफ सिस्टम लागू हुआ है), 14 साल में 11 बार पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम ने फाइनल भी जीता है।
अगर इतिहास खुद को दोहराता है, तो RCB के पास 2025 में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। इस बार विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। टीम बैलेंस, रणनीति और आत्मविश्वास – तीनों मोर्चों पर मजबूत नजर आ रही है।
बेंगलुरु की सड़कों पर, सोशल मीडिया पर और हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में इस वक्त सिर्फ एक ही नाम है – RCB। 16 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब लग रहा है कि “Ee Sala Cup Namde” (इस साल कप हमारा है) केवल नारा नहीं, हकीकत बनने वाला है। अब बस एक कदम बाकी है। अगर RCB ने फाइनल में भी यही जज़्बा दिखाया, तो इस बार ट्रॉफी पर सच में लिखा होगा – बेंगलुरु का नाम।