KNEWS DESK- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भले ही अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम न की हो, लेकिन मौजूदा सीज़न में जिस लय और जोश के साथ टीम खेल रही है, उससे फैंस के दिलों में एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद जाग उठी है। 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स पर 11 रनों की रोमांचक जीत न केवल इस सीज़न की छठी जीत रही, बल्कि एक ऐतिहासिक वनवास का अंत भी बन गई।
राजस्थान के खिलाफ ये मुकाबला RCB के लिए सिर्फ अंक तालिका में ऊपर चढ़ने का मौका नहीं था, बल्कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2025 की पहली जीत भी थी। इससे पहले RCB अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच हार चुकी थी। इस जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ घर में जीत का खाता खोला, बल्कि 2011 के बाद पहली बार 205+ स्कोर के बाद जीत भी हासिल की।
RCB ने IPL इतिहास में अब तक 6 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 या उससे अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ दो बार जीत ही हासिल कर सके हैं:
-
पहली बार: 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ
-
दूसरी बार: 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 205 रन बनाना RCB के लिए शुभ नहीं रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने उस इतिहास को पीछे छोड़ते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
बेंगलुरु की पारी की बात करें तो एक बार फिर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल टीम के स्टार रहे। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।
-
यशस्वी जायसवाल (49 रन) और
-
ध्रुव जुरेल (47 रन)
ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं ले जा सके।
इस जीत के साथ RCB ने IPL 2025 के 9 मुकाबलों में 6वीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सीज़न अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। 9 में से 7 हार के बाद उनके प्लेऑफ की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- जन्नत जुबैर ने अपने रॉयल अवतार से बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस के लुक पर फ़िदा हुए फैंस