भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा मैच…

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शुरू हो चुका है। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, जिससे यह टेस्ट मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका बन गया है।

इस महत्वपूर्ण टेस्ट में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जो पहली बार विदेशी धरती पर बतौर कप्तान लॉर्ड्स के मैदान पर उतर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी बेन स्टोक्स के हाथों में है। बता दें कि पहला टेस्ट (हेडिंग्ले) – इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला 5 विकेट से जीता वहीं दूसरा टेस्ट (ट्रेंट ब्रिज) – भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला 234 रन से अपने नाम किया। अब सीरीज 1-1 की स्थिति में है और तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास पर एक नजर

  • अब तक दोनों टीमों के बीच 138 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं

    • इंग्लैंड ने 52 टेस्ट में जीत दर्ज की

    • भारत ने 36 टेस्ट में बाजी मारी

    • 50 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे

इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड:

  • कुल 69 टेस्ट मुकाबले

  • इंग्लैंड ने 37 में जीत दर्ज की

  • भारत को सिर्फ 10 टेस्ट में सफलता

  • 22 टेस्ट ड्रॉ रहे

ये भी पढ़ें-   राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं पेरेंट्स, कपल ने पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी