मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, चोटिल खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची जारी

KNEWS DESK- इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की स्थिति कुछ खास नहीं है। टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब सबकी नजरें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट पर टिकी हैं। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि हार का मतलब सीरीज गंवाना होगा।

लेकिन चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया चोटों से जूझ रही है, जिससे प्लेइंग इलेवन का चुनाव टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

भारतीय टीम के चार अहम खिलाड़ी या तो चोटिल हैं या फिर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के नाम शामिल हैं।

  • नीतीश रेड्डी सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।
  • आकाश दीप और अर्शदीप सिंह का भी मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना लगभग नामुमकिन है।
  • ऋषभ पंत की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर वो फिट होते हैं तो उनकी वापसी तय मानी जा रही है, वरना ध्रुव जुरैल को मौका मिल सकता है।

टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आएगी।

  • नंबर 3 पर करुण नायर
  • नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल
  • विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (यदि फिट) या ध्रुव जुरैल
  • ऑलराउंडर्स: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की मौजूदगी तय मानी जा रही है।

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी के बाहर होने के बाद अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया जा सकता है। अंशुल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन बनाए हैं और 79 विकेट झटके हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू होगा। आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। वहीं अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन – मैनचेस्टर टेस्ट

  1. शुभमन गिल (कप्तान)
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. केएल राहुल
  4. करुण नायर
  5. ऋषभ पंत / ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)
  6. रवींद्र जडेजा
  7. वाशिंगटन सुंदर
  8. अंशुल कंबोज
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. मोहम्मद सिराज
  11. प्रसिद्ध कृष्णा