वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया वॉलीबॉल खेलती आई नजर, खिलाड़ियों ने बीच पर जमकर की मस्ती

KNEWS DESK, T20 world cup 2024 में टीम इंडिया अब सुपर 8 में पहुंच गई है, अब तक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है| भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला खेलने अमेरिका से वेस्टइंडीज पहुंच गई है, जहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बीच पर इंजॉय करते हुए देखा गया|

Indian Team Unwinds with Beach Volleyball in Barbados Ahead of Super 8s - SabaSports - खेल की दुनिया में आपका पेशेवर साथी

T20 world cup 2024 में भारतीय टीम अच्छा खेल रही है| भारत ने वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले जीते है और वह सुपर 8 में अपनी जगह बना चुकी है| जिसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, जो वेस्टइंडीज के बारबाडोस में होगा| टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है और मुकाबले से पहले मिले फ्री टाइम में बीच पर इंजॉय करते नजर आई है| जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी| वीडियो में खिलाड़ी वॉलीबॉल खेलते हुए दिख रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं|

कुछ खिलाड़ी नजर आए शर्टलेस

वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस में समुद्र के किनारे नजर आ रहे हैं, इस दौरान सभी खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेलते हुए देखा जा रहा है| वहीं हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और रिंकू सिंह अपनी फिटनेस का जलवा दिखाते हुए शर्टलेस दिख रहे हैं|

Virat Kohli, Hardik Pandya, Rinku Singh and Other Indian Cricketers Enjoy Beach Volleyball At Barbados Ahead of IND vs AFG ICC T20 World Cup 2024 Super Eight Match (Watch Video) | 🏏 LatestLY

वीडियो में पांड्या, कोहली और रिंकू सिंह के अलावा यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद व संजू सैमसन वॉलीबॉल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं| इसमें उनका साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी दिया है। इस 57 सेकेंड के वीडियो में भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं| लेकिन वीडियो में रोहित शर्मा कहीं नजर नहीं आए|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.