लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया अलर्ट, कोच कोटक ने जोफ्रा आर्चर को बताया ‘बड़ी चुनौती’

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब तीसरे मुकाबले में प्रवेश करने जा रही है, जो 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, और दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इस मुकाबले से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पिच की परिस्थितियों और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर अहम बयान दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोटक ने लॉर्ड्स की पिच को लेकर कहा, “पिच पर पहले दो टेस्ट मुकाबलों की तुलना में ज्यादा घास है। हालांकि, फाइनल कट के बाद असली तस्वीर साफ होगी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि लॉर्ड्स में आमतौर पर टेस्ट मैच की शुरुआती पारियों में रन बनाना मुश्किल होता है, जिससे यह साफ है कि गेंदबाजों को खासा मदद मिलने वाली है। ऐसे में बल्लेबाजों को धैर्य, रणनीति और परिस्थिति के हिसाब से खेलना होगा।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में संभावित वापसी को लेकर कोटक ने कहा, “जोफ्रा आर्चर के आने से हमें थोड़ी चुनौती जरूर मिलेगी। इंग्लैंड की गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है, जिसका हमें अंदाज़ा नहीं है। विकेट बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज अच्छी पारी खेलता है, तो वह बहुत अहम साबित होगी।”

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मुकाबलों में चार विकेट लिए हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच भी भारत के खिलाफ ही था, जो 2021 में खेला गया था। अब चार साल बाद वे एक बार फिर भारत के खिलाफ ही मैदान में उतर सकते हैं, जिससे मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

  • पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीतकर बढ़त बनाई थी।

  • भारत ने दूसरा टेस्ट शानदार प्रदर्शन के साथ जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

  • तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली टीम को सीरीज में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी।

ये भी पढ़ें-   भारत बंद का व्यापक असर, हाजीपुर में सड़क जाम, जरूरी सेवाएं ठप, ट्रेन सेवाओं में देरी संभव