KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। हाल ही में संपन्न हुए MPL के आयोजन के बाद, जहां कई बड़े क्रिकेटरों और दिग्गजों ने हिस्सा लिया, ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम में अब अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच की मेजबानी की जाएगी। यह सौगात ग्वालियर को लगभग 14 साल लंबे इंतजार के बाद मिली है।
इस रोमांचक खबर की पुष्टि खुद जीडीसीए (GDCA) के उपाध्यक्ष, महानार्यमन सिंधिया ने दी है। आपको बता दें ग्वालियर स्टेडियम में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है| BCCI ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है| इस नोटिफिकेशन में इंडिया बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला आगामी 6 अक्टूबर का मैच जो पहले धर्मशाला में होने वाला था, उसे अब ग्वालियर में शिफ्ट किया गया है| मैच का आयोजन माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम होगा|” इसके बाद से शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
BCCI ने जून में अपना घरेलू क्रिकेट कलेंडर जारी किया था, जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना घोषित किया गया था| लेकिन, धर्मशाला स्टेडियम में हो रहे रेनोवेशन काम के कारण काफी विचारविमर्श के बाद आज इस कलेंडर में बड़े बदलाव किए गए| बताया गया कि इसमें तय हुआ है कि पहले T20 मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर ग्वालियर कर दिया गया है|