KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हर मुकाबले में उनके बल्ले से निकलती रनों की बारिश ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है, बल्कि उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला है जो आज तक कोई और बल्लेबाज़ नहीं कर सका था।
1 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने सिर्फ 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 208.69 रहा। इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में लगातार 11वें मैच में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए लगातार 10 मैचों में 25+ स्कोर बनाए थे। लेकिन अब सूर्या ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सूर्यकुमार यादव अब तक खेले गए 11 मैचों में 475 रन बना चुके हैं, उनका औसत 67.85 का रहा है और उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका शानदार फॉर्म उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे ले आया है।
सूर्या अब अपने आईपीएल करियर के सबसे सफल सीजन को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं। 2023 में उन्होंने 605 रन बनाए थे और इस बार वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 126 रन दूर हैं। मुंबई इंडियंस ने अभी कुछ और मैच खेलने हैं और सूर्या की फॉर्म को देखते हुए यह मुमकिन नजर आ रहा है।
इस समय सूर्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं और उनका यह निरंतर प्रदर्शन आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए टीम इंडिया के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उनकी मौजूदा फॉर्म और लीडरशिप स्किल्स भारत को एक मजबूत दावेदार बना रही हैं।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की भूल चूक माफ का नया गाना ‘सांवरिया तेरा’ रिलीज, फैंस बोले – अरिजीत सिंह की आवाज की कमी खली