स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनीं, मिताली राज को भी पछाड़ा

KNEWS DESK, स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने मिताली राज को भी पछाड़ दिया है।

Smriti Mandhana has most Century for India in Women ODI history Surpass Mithali Raj Ind w vs NZ W- दीवाली से पहले स्मृति मंधाना का धमाका, रच दिया इतिहास

बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मंधाना ने मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.2 ओवर में ही 233 रन के टारगेट को हासिल कर लिया। वहीं मंधाना ने पिछले दो मैचों में केवल पांच रन बनाए थे और पिछले टी20 विश्व कप में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (59) के साथ उनकी 118 रन की साझेदारी ने टीम को आसान जीत दिलाई। मंधाना ने 112 गेंद में 10 चौके की मदद से 100 रन की पारी खेली। मंधाना का वनडे में ये आठवां शतक था। मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंदों में 22 बनाकर जीत की रफ्तार को और बढ़ा दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.