KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को एक और घरेलू हार का सामना करना पड़ा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 मार्च को खेले गए मैच में उन्हें 7 विकेट से हराया। इस मैच को देखने के लिए पंजाब के कई खिलाड़ियों के परिवार वाले भी स्टेडियम में मौजूद थे, जिनमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर भी शामिल थीं। हालांकि, मैच के बाद श्रेष्ठा का गुस्सा ट्रोलर्स पर फूटा, जो हार के लिए खिलाड़ियों के परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
मैच के बाद, जब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने पंजाब किंग्स की हार के लिए खिलाड़ियों के परिवारों को निशाना बनाया, तो श्रेष्ठा ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “जो लोग फैमिली को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, ईमानदारी से कहूं तो वो काफी दुखद है।”
श्रेष्ठा ने आगे लिखा कि “सच तो ये है कि हम वहां फिजिकली मौजूद हों या ना हों, टीम के लिए हमारे सपोर्ट का कोई मैच नहीं है।” वे इस बात से नाराज थीं कि हार के लिए उन्हें और उनके परिवार को दोषी ठहराया जा रहा था।
श्रेष्ठा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में यह भी कहा कि वह हमेशा अपने भाई श्रेयस अय्यर और उनकी टीम पंजाब किंग्स की बड़ी सपोर्टर रही हैं। “मैं अपने भाई और उसकी टीम की हमेशा से ही बड़ी सपोर्टर रही हूं,” उन्होंने लिखा। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, “मुझे आपके बेतुके बयानों से फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि ये आपकी मंशा को दिखाता है। टीम जीते या हारे, मेरा सपोर्ट हमेशा उसके साथ है। यही सही मायनों में सपोर्ट करना होता है।”

श्रेष्ठा ने आगे लिखा, “बेशक ये दिन पंजाब किंग्स का नहीं था, लेकिन हार-जीत खेल का हिस्सा हैं।” उन्होंने ट्रोलर्स से अपील की कि वे ऑनलाइन ट्रोल करने से पहले दो बार सोचें कि क्या वे टीम का सपोर्ट करने के बजाय सिर्फ नकारात्मकता फैला रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का लक्ष्य रखा, जिसे RCB ने सिर्फ 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आराम से हासिल कर लिया। विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने शानदार खेल दिखाया और मैच जीतकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।