KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जहां एक ओर अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से टीम को बड़ी जीत दिलाने में सफल रहे, वहीं दूसरी ओर उन्हें स्लो ओवर रेट के चलते आर्थिक सजा झेलनी पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तय समय के भीतर गेंदबाज़ी पूरी न करने के चलते अय्यर पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
यह श्रेयस अय्यर की इस सीजन में पहली स्लो ओवर रेट की गलती थी। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहली बार गलती करने पर कप्तान पर ₹12 लाख और बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25% या ₹6 लाख में जो भी कम हो – उस राशि का जुर्माना लगाया जाता है। अय्यर और टीम ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
आईपीएल 2025 में अय्यर से पहले हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और शुभमन गिल जैसे कप्तान भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेल चुके हैं।
जुर्माने के बावजूद मैच में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जब टीम का पहला विकेट 44 रन पर गिरा, उस वक्त अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम को संभाला और अंत तक मुकाबले में बनाए रखा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने यह लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अय्यर की इस पारी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। उन्होंने जहां जरूरत पड़ी वहां स्ट्राइक को रोटेट किया, वहीं मौके मिलने पर बड़े शॉट्स भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 175.60 रहा, जो इस पारी की तीव्रता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बैन