मेडल लेकर वतन लौटीं शूटर बेटी मनु भाकर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

KNEWS DESK, शूटर बेटी मनु भाकर मेडल लेकर भारत लौट आईं हैं मनु का वतन लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उनके इंतजार में दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत से लोगों की भीड़ देखने को मिली।

Paris Olympics: दो पदक जीतकर भारत लौटीं शूटर मनु भाकर, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने दो कांस्य पदक अपने नाम करने के बाद वह आज यानी 7 अगस्त को भारत लौट आईं हैं। उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत से लोग मौजूद थे। जिन्होंने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं लोगों ने उनके वतन लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम बहुत खुश हैं,हमारे देश की बेटी एक साथ दो-दो मेडल ला रही है। इसके साथ ही एक और व्यक्ति ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि हमारे देश की महिला ने अवॉर्ड जीता है यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। इन सारे मेडल्स में सबसे ऊपर मनु का नाम है। अभी एक और खुशखबरी है कि मंगलवार रात को रेसलिंग के फाइनल में प्रवेश करने वाली विनेश फोगाट भी महिला हैं। उनसे भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है।

आपको बता दें कि मनु भाकर रविवार को ओलंप‍िक खेलों की क्लोज‍िंंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी.  पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान वे भारत की ध्वजवाहक होंगी. 22 वर्षीय मनु ने ओलंप‍िक निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.

मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस में पहला मेडल दिलाया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह तीन ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं थीं.

About Post Author