शमी बाहर, अर्शदीप-सुदर्शन को पहली बार मिला मौका, हेड कोच गौतम गंभीर ने लिए ये बड़े फैसले…

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। यह सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) का हिस्सा होगी और यह भारत के टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। बीसीसीआई ने शनिवार को 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें कई चौंकाने वाले और साहसिक फैसले देखने को मिले।

टीम के सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह पद खाली था और कई नाम चर्चा में थे, जिनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह प्रमुख थे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहल पर हुआ है। गंभीर ने गिल को भविष्य का लीडर मानते हुए सेलेक्शन पैनल को इसके लिए तैयार किया।

ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले से ही टीम के अहम सदस्य हैं। उनके चयन से यह साफ है कि टीम प्रबंधन उन्हें नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए तैयार कर रहा है। जबकि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस बार इस भूमिका से बाहर रखा गया है।

गंभीर ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन जैसे नए चेहरों को टीम में शामिल किया है:

  • अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी स्विंग बॉलिंग अहम भूमिका निभा सकती है।

  • साई सुदर्शन, जो घरेलू क्रिकेट और IPL में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं, अब टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें विराट कोहली की अनुपस्थिति में मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी

गंभीर ने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को महत्व देते हुए करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी कराई है:

  • नायर ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 863 रन बनाए, जिससे 8 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

  • शार्दुल ठाकुर ने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और 2 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा झटका मोहम्मद शमी और सरफराज खान का बाहर रहना है। शमी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं और गंभीर ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गेंदबाजों को टीम में चुना गया है जो इंग्लैंड में लंबे स्पेल डाल सकें। सरफराज खान, जिन्होंने पहले टेस्ट सीरीज में अच्छे संकेत दिए थे, को फिर से मौका नहीं मिला, जो कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फैसला है।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट स्क्वॉड-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें-  केरल में मानसून की एंट्रीः टूटा 16 साल पुराना रिकार्ड, मानसून के चलते 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट