संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा – ‘न तो सही शब्द हैं और न ही सही तमीज कि वो…’

KNEWS DESK – टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गौतम गंभीर ने मीडिया के सामने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल से जुड़ी अहम बातें कीं। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर गंभीर की आलोचना कर दी, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का कोच बनना, दे दिया  चौंकाने वाला बयान | Cricket Times - Hindi

संजय मांजरेकर का ट्वीट और विवाद की शुरुआत

संजय मांजरेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। बीसीसीआई के लिए यह बेहतर होगा कि गंभीर को पर्दे के पीछे ही रखा जाए। उनके पास न तो सही शब्द हैं और न ही सही तमीज कि वो मीडिया से बात कर सकें। इसके लिए रोहित शर्मा और अजित अगरकर ही बेहतर विकल्प हैं।” मांजरेकर के इस बयान ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी नाराजगी पैदा कर दी।

गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल

गौतम गंभीर को पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 0-3 की हार का सामना किया, जिसने गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े किए। अब उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का सामना करना है। इस सीरीज़ में खराब प्रदर्शन का असर गंभीर की कोचिंग पर पड़ सकता है।

मांजरेकर का विवादों से पुराना नाता

संजय मांजरेकर के विवादित बयानों का सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने रवींद्र जडेजा पर सार्वजनिक रूप से विवादित टिप्पणियां की थीं, जिससे क्रिकेट फैंस में काफी गुस्सा देखा गया था। मांजरेकर की इस प्रकार की आलोचना से कुछ लोग सहमत हो सकते हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि टीम के कोच के लिए ऐसे बयान देना अनुचित है।

https://x.com/sanjaymanjrekar/status/1855872272847769866

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

मांजरेकर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी हुई है। कुछ लोग मांजरेकर का समर्थन कर रहे हैं तो कई फैंस गंभीर के पक्ष में आ गए हैं। फैंस का कहना है कि मीडिया में दिए गए एक बयान से किसी की योग्यता का अंदाजा लगाना सही नहीं है। गौतम गंभीर ने भारत के लिए कई अहम मैच जिताए हैं और उनका क्रिकेट में योगदान सराहनीय है।

About Post Author