साइना सलोनिका ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी माइंड स्पोर्ट्स शतरंज गेम्स में जीता रजत पदक

KNEWS DESK- ओडिशा की साइना सलोनिका ने युगांडा के एंतेबे में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी माइंड स्पोर्ट्स शतरंज गेम्स में रजत पदक जीता है। वुमन इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) साइना ने आकांक्षा हगवाने, मोक्षदा मोहनन और जुनू बिरुआ के साथ मिलकर भारतीय विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

साइना दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में पढ़ती हैं, वहीं आकांक्षा हगवाने और मोक्षदा पुणे के भारती विद्यापीठ में पढ़ती हैं।

बिरुआ ने ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का प्रतिनिधित्व किया। आकांक्षा और साइना ने 6.5 अंक हासिल किए। आकांक्षा ने बेहतर बुखोल्ज़ प्वाइंट्स की वजह से स्वर्ण पदक हासिल किया।

साइना टूर्नामेंट में चार गेम जीतकर और पांच गेम ड्रॉ करके अपराजित रहीं। 8वीं वरीयता के रूप में टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली साइना ने मामूली अंतर से स्वर्ण पदक गंवा दिया और रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा। साइना का ये 22वां अंतरराष्ट्रीय पदक है। हालांकि साइना ने कहा कि पढ़ाई की वजह से टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला।

ये भी पढ़ें-  हाथरस हादसा: पीड़ितों को अपनों के शव खोजने में हो रही है परेशानी, सदमे में हैं अपनों को खोने वाले लोग

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.