साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने के फैसले से यू-टर्न, रिश्ते को दिया एक और मौका

KNEWS DESK- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल और उनके पति व पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया है। शनिवार, 2 अगस्त को साइना नेहवाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने पति कश्यप के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा, “कभी-कभी दूरियां आपको लोगों की अहमियत बता देती हैं। यहां हम दोनों हैं और फिर एक बार कोशिश कर रहे हैं।”

इस पोस्ट से पहले साइना नेहवाल ने 19 दिन पहले, 14 जुलाई 2026 को इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने पति कश्यप से अलग होने की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने लिखा था, “जिंदगी हमें कभी-कभी अलग-अलग रास्तों पर ले जाती है… मैंने और कश्यप ने काफी सोच-विचार के बाद अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों एक-दूसरे के लिए शांति और तरक्की चाहते हैं। मैं इन बीते पलों के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।” इस भावुक स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई थी और फैंस के बीच अफसोस की लहर दौड़ गई थी।

अब, साइना ने अपने ताजा पोस्ट में पारुपल्ली कश्यप के साथ एक नई शुरुआत की झलक दी है। दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई है, और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ये कपल पहाड़ी इलाके में घूमता दिख रहा है। यह पोस्ट साइना नेहवाल ने पारुपल्ली कश्यप के साथ कोलैबोरेशन में शेयर की है, जिससे यह साफ संकेत मिला है कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं।

साइना और कश्यप की इस नई शुरुआत को लेकर उनके फैंस और खेल जगत में खुशी और राहत की भावना देखने को मिल रही है। दोनों की जोड़ी लंबे समय से बैडमिंटन कोर्ट के बाहर भी एक मजबूत साझेदारी की मिसाल रही है। उनके यू-टर्न ने यह साबित कर दिया कि प्यार और समझदारी से रिश्तों को फिर से जोड़ा जा सकता है।