KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी आज यानी 8 जून रविवार को लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में आयोजित की जा रही है। इस खास मौके पर दोनों परिवारों के साथ-साथ क्रिकेट, राजनीति, फिल्म और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। समारोह में 300 से अधिक मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, समारोह के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन, सांसद इकरा हसन, और कई केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है। इसके अलावा रिंकू सिंह के टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर्स भी इस खास पल में शामिल हो सकते हैं।
दोनों परिवार लखनऊ पहुंच चुके हैं और अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं। समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, प्रिया सरोज ने अपना लहंगा दिल्ली के एक नामी डिजाइनर से तैयार करवाया है, जबकि रिंकू सिंह ने अपनी रिंग मुंबई से और प्रिया ने कोलकाता से खरीदी है।
रिंग सेरेमनी से पहले रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा इलाके में बने साढ़े तीन करोड़ के बंगले में शिफ्ट हो गया है। शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी बंगले में रहेंगी। कुछ दिनों पहले वह अपने परिवार के साथ इस नए घर को देखने पहुंची थीं।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस हाई-प्रोफाइल शादी में भी देशभर की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस बात की पुष्टि खुद प्रिया सरोज के पिता और सपा नेता तूफानी सरोज ने कुछ दिन पहले की थी।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव की सगाई में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज साथ नजर आए थे। कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की थी। इस समारोह की तस्वीरें प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।
ये भी पढ़ें- फेसु से ब्रेकअप के बाद यादों में खोईं जन्नत जुबैर? वीडियो ने फैंस को किया इमोशनल