रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर दिलाई कोलकाता को जीत, राशिद खान की हैट्रिक बेकार

स्पोर्ट्स,आईपीएल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की पहली हार है।

 

 

रिंकू सिंह ने रच दिया इतिहास

आखिरी 6 गेंद पर 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई. यश दयाल के ओवर में इस बैटर ने नामुमकिन को मुमकिन बनाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार जीत दिलाई.

गुजरात टाइटंस की पारी

रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर दिलाई कोलकाता को जीत दिलाई और वही दूसरी तरफ राशिद खान की हैट्रिक भी बेकार हो गई .

बात करें अगर पावरप्ले की तो गुजरात ने  1 विकेट गंवाकर  54 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभमन गिल ने 4 चौके जमाते हुए 18 गेंद पर 26 रन बनाए दूसरी छोर पर उनका साथ देने आए पिछले मैच के हीरो साई सुदर्शन . इस बैटमैन ने लगातार अपनी दूसरी फिफ्टी मैच में  जमाई. हार्दिक दी जगह मैच खेल रहे विजय शंकर ने तूफानी पारी खेलते हुए स्कोर 204 रन तक पहुंचाया. 21 गेंद पर विजय शंकर ने फिफ्टी जमाई.

 

About Post Author