साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के अच्छे प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण बोले- “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने बेखौफ क्रिकेट खेली”

KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेखौफ क्रिकेट खेली है। उनका मानना है कि इसके पीछे दुनिया भर में टीम को मिलने वाला भरपूर समर्थन है ।

Crictoday Hindi - VVS Laxman
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। लक्ष्मण ने गुरुवार की रात भारतीय टीम के स्वागत में आयोजित समारोह में कहा ,‘‘ पिछले तीन मैच में हमने देखा कि टीम ने बेखौफ होकर खेला है।’’ उन्होंने आगे कहा ,‘‘ विदेश में किसी भी दौरे पर हम खेल के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। हमें हमेशा लगता है कि हम अपने देश में खेल रहे हैं।’’ वहीं लक्ष्मण ने यह भी कहा कि,‘‘ इसका कारण दुनिया भर में बसे भारतीय और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं। वे भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेटरों से बहुत प्यार करते हैं। मुझे नहीं पता कि वे घरेलू टीम या हमारी टीम का समर्थन कर रहे थे लेकिन दर्शकों में हरे से ज्यादा नीला रंग दिख रहा था।’’

About Post Author