18 साल बाद IPL चैंपियन बनी RCB की विजय परेड रद्द, चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जश्न

KNEWS DESK-  18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की और इस ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन टीम की विजय परेड को लेकर फैंस को एक बड़ी निराशा हाथ लगी है।

RCB ने अपनी जीत को बेंगलुरुवासियों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए एक ओपन-टॉप बस परेड का ऐलान किया था, जो 4 जून को विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जानी थी। लेकिन भारी ट्रैफिक और भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए इस परेड को रद्द कर दिया गया है।

शहर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी थी कि दोपहर के समय हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने से जाम की गंभीर समस्या हो सकती है। फैंस की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरसीबी मैनेजमेंट ने विजय परेड को स्थगित कर स्टेडियम समारोह में बदलने का फैसला लिया।

आरसीबी ने अब इस जीत का उत्सव चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विशेष समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की है। दोपहर में टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से विधान सौधा में मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से 6 बजे तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक जश्न का कार्यक्रम होगा।इस समारोह में सिर्फ वैलिड पास धारकों को ही एंट्री दी जाएगी। टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह सेलिब्रेशन होगा।

RCB ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली, जबकि क्रुणाल पंड्या ने दो विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जीत RCB के फैंस के लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास रही, क्योंकि यह टीम 2008 से IPL खेल रही है और पहली बार चैंपियन बनी है।

हालांकि परेड रद्द होने से फैंस निराश हुए हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट और प्रशासन की प्राथमिकता सुरक्षा है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस फैसले को सही ठहराते हुए लिखा कि “जश्न ज़रूरी है, लेकिन सुरक्षित तरीके से।”

ये भी पढ़ें-  तुर्किए-फिनलैंड रक्षा डील, रूस के खिलाफ नाटो की नई रणनीति का अहम हिस्सा बनी तुर्की