निकोलस पूरन के तूफान में उड़े आरसीबी के KGF, आखिरी गेंद पर लखनऊ ने बैंगलोर को हराया

sports desk, आईपीएल 2023 के 15वें मैच में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन का तूफान देखने को मिला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में निकोलस पूरन ने ना सिर्फ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया, बल्कि KGF (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस) की अर्धशतकीय पारियों पर पानी भी फेर दिया। लखनऊ और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान ट्विटर पर KGF ट्रेंड भी हुआ।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। डुप्लेसिस 46 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कोहली ने 44 गेंद में 61 रन बनाए। जवाब में निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की यादगार जीत की नींव रखी।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी के लिए थे तब लखनऊ सुपर जांयट्स का स्कोर 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन था। उसे जीत के लिए 10.5 ओवर में 107 रन चाहिए थे।

इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने अगले 4.5 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 185 रन पर पहुंचा दिया। निकोलस पूरन 19 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

 

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2023 में अब तक 63 गेंदें खेलीं हैं। इसमें उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए हैं। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा था|

इसी के साथ निकोलस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बने थे| उस समय बहुत से क्रिकेट दिग्गजों ने उसके इस फैसले की आलोचना की थी। हालांकि, निकोलस पूरन के अब तक के प्रदर्शन ने यह संकेत दिए हैं कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स का ‘कर्जा’ उतारने की राह पर हैं।

 

About Post Author