RCB विक्ट्री परेड भगदड़ मामला, विराट कोहली के खिलाफ FIR की मांग, कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज

KNEWS DESK-  IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली खिताबी जीत का जश्न अब विवादों में बदलता जा रहा है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई घायल होने के मामले में अब टीम इंडिया और RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

एच.एम. वेंकटेश नामक एक स्थानीय नागरिक ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में विराट कोहली के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वेंकटेश का आरोप है कि विराट कोहली ने RCB की जीत के बाद परेड और समारोह को प्रमोट किया, जिससे स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हुई और यह दुखद हादसा हुआ।

वेंकटेश ने मांग की है कि विराट कोहली के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाए, क्योंकि उन्होंने जनता से जुड़ाव और लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए ऐसे आयोजन को बढ़ावा दिया, जिसमें सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई।

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्हें विराट कोहली के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत को पहले से दर्ज मामले के साथ जोड़ा जाएगा और उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच की जाएगी।

RCB ने 3 जून को आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। इसके अगले दिन बेंगलुरु में टीम की विक्ट्री परेड और स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विधान सभा भवन के पास हुए सरकारी समारोह के बाद टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। RCB के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस को खुले आम आमंत्रण दिया गया था, जिससे हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा भीड़ नियंत्रण के समुचित इंतजाम न होने के चलते अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

इस मामले में अब तक RCB और इवेंट कंपनी से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है-

  • निखिल सोसाले – RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर

  • सुमंत – उनके सहयोगी

  • किरण – DNA इवेंट कंपनी के मैनेजर

  • मैथ्यू – DNA के सहकर्मी

इन सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही, KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विराट कोहली के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे अनुचित ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे प्रभावशाली लोगों की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में जरूरी कदम मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। यह स्पष्ट है कि इस हादसे की कानूनी और सामाजिक गूंज आने वाले समय में और गहराने वाली है।

ये भी पढ़ें-  बेंगलुरु भगदड़ हादसा, KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, 11 लोगों की हुई मौत